हड़ताल से चौपट हो रही पढ़ाई से छात्रों में आक्रोश
अभाविप ने किया सीएम का पुतला दहनसरकार और हड़ताल के बीच छात्रों का भविष्य चौपटफोटो-17संवाददाता, गोपालगंजशिक्षकों की हड़ताल से छात्रों की महीनों से ठप पढ़ाई से छात्र संगठनों में आक्रोश है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा विभाग के परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया तथा सरकार के खिलाफ जम कर […]
अभाविप ने किया सीएम का पुतला दहनसरकार और हड़ताल के बीच छात्रों का भविष्य चौपटफोटो-17संवाददाता, गोपालगंजशिक्षकों की हड़ताल से छात्रों की महीनों से ठप पढ़ाई से छात्र संगठनों में आक्रोश है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा विभाग के परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया तथा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशाल वैभव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से जिले के छह लाख बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गयी है तथा मैट्रिक और इंटर के 65 हजार छात्र-छात्राओं के रिजल्ट समय पर निकले की भी उम्मीद नहीं है. रिजल्ट में देरी होने से छात्रों का डीयू , बीएचयू सहित अन्य विवि में नामांकन नहीं हो पायेगा. वहीं, जेइ मेंस में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गयी है. कार्यक्रम में दीपचंद्र कुमार, अरविंद कुमार, नीरज चौबे, विशाल सिंह, बिटू कुमार, डब्लू कुमर, ददन प्रसाद आदि उपस्थित थे.