नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का हुआ निबटारा
गोपालगंज . जिला व्यवहार न्यायालय कैंपस में नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का निबटारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अवर न्यायाधीश प्रथम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने सभागार भवन में दीप प्रज्वलित कर किया. वादों के निष्पादन के लिए एक पीठ का गठन किया गया, जिसमें अवर न्यायाधीश प्रथम […]
गोपालगंज . जिला व्यवहार न्यायालय कैंपस में नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों मामलों का निबटारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अवर न्यायाधीश प्रथम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने सभागार भवन में दीप प्रज्वलित कर किया. वादों के निष्पादन के लिए एक पीठ का गठन किया गया, जिसमें अवर न्यायाधीश प्रथम आनंद बिहारी श्रीवास्तव एवं न्यायिक दंडाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने भाग लिया. इस मौके पर एडीएम जय प्रकाश झा, एडीजे 6 अजीत कुमार सिन्हा, सब जज 7 विनय प्रकाश तिवारी, रघुनाथ प्रसाद न्यायिक दंंडाधिकारी, विवेका कुमार सिंह, अरुण तिवारी, मंच का संचालन विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा, प्रेमचंद्र प्रसाद, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र मणि त्रिपाठी, एकरामुल हक, संजय कुमार उपाध्याय, वेद प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे. सहायक लोक अदालत नवीन कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.