शातिर अपराधियों पर कसें नकेल : एसपी
विधान पर्षद चुनाव को लेकर थानेदारों को किया गया अलर्टक्राइम कंट्रोल बैठक में एसपी ने दिया कड़ा निर्देश पशु तस्करों पर लगाम कसने क े लिए विशेष अभियानफोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजविधान पर्षद की चुनाव को लेकर सभी थानेदारों को हाइ अलर्ट करते हुए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने कड़ा निर्देश दिया है. क्राइम कंट्रोल बैठक […]
विधान पर्षद चुनाव को लेकर थानेदारों को किया गया अलर्टक्राइम कंट्रोल बैठक में एसपी ने दिया कड़ा निर्देश पशु तस्करों पर लगाम कसने क े लिए विशेष अभियानफोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजविधान पर्षद की चुनाव को लेकर सभी थानेदारों को हाइ अलर्ट करते हुए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने कड़ा निर्देश दिया है. क्राइम कंट्रोल बैठक में एसपी ने थानेदारों को कहा कि हर हाल में शातिर किस्म के अपराधियों को गिरफ्तार करें. जेल से बाहर आये अपराधियों पर नजर रखें. जैसे ही उनकी गतिविधि सामने आये तत्काल गिरफ्तार करें. थानावार कांडों की समीक्षा करने के साथ ही थानेदारों को लंबित मामलों में कार्रवाई पूरा करने को कहा गया है. पशु तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बैंंकों की सुरक्षा को लेकर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. बैंक में सक्रिय अपराधी शातिराना ढंग से काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित कराया जाये कि हर हाल में बैंकों का सीसीटीवी कैमरा चालू रहे. एटीएम के आसपास भी चौकसी बढ़ायी जाये. शहर में अवैध शराब कारोबार को हर हाल में अपने थाना क्षेत्र में बंद कराने की व्यवस्था करें. बैैठक में एएसपी अनिल कुमार, डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, हथुआ के एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, इंस्पेक्टर एमपी सिंह, गोरखनाथ, जयप्रकाश पंडित, संजीव कुमार सिंह, प्रियव्रत कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, प्रदीप कुमार, ब्रजभूषण सिंह, राम अयोध्या पासवान, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार, सुरेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, प्रवीण कुमार हृदया नंद सिंह, ज्वाला सिंह, महेंद्र कुमार, गौतम कुमार, धमेंर्द्र कुमार आदि सभी थानेदार मौजूद थे.