1001 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
सिपाया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनवृंदावन, जौनपुर, यूपी से पहुंचे कथा वाचक फोटो न. 1 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में श्रीमद् भागवत कथा रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन 1001 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में हाथी-घोड़े शामिल थे. यह सिपाया से खेम मटिहनिया, विशंभरपुर होकर ध्रुप सागर के पास […]
सिपाया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनवृंदावन, जौनपुर, यूपी से पहुंचे कथा वाचक फोटो न. 1 संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में श्रीमद् भागवत कथा रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन 1001 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में हाथी-घोड़े शामिल थे. यह सिपाया से खेम मटिहनिया, विशंभरपुर होकर ध्रुप सागर के पास गंडक नदी के तट पर पहुंची, जहां पर कलश भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची. बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजनकर्ता विवेक दास महंत ने बताया कि 18 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा वाचक के रूप में जौनपुर से आचार्य राजेश द्विवेदी, द्विवेश शास्त्री, वृंदावन से विवेकानंद शास्त्री शामिल हैं. मौके पर मिथिलेश दूबे, मयंक दूबे, दिनेश दूबे, विद्या पांडेय, ब्रजेश तिवारी, दिनकर दूबे, भास्कर दूबे आदि शामिल थे.