कोर्ट में गवाही देने पर महिला का पैर तोड़ा

घायल महिला की हालत गंभीरसदर अस्पताल में किया गया भरती नगर थाने के भितभेरवां गांव की घटना पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जफोटो न. 2संवाददाता, गोपालगंज सिविल कोर्ट में मारपीट के एक मामले में महिला को गवाही देना महंगा पड़ा. नाराज पड़ोसी ने गवाही देनेवाली महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें महिला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

घायल महिला की हालत गंभीरसदर अस्पताल में किया गया भरती नगर थाने के भितभेरवां गांव की घटना पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जफोटो न. 2संवाददाता, गोपालगंज सिविल कोर्ट में मारपीट के एक मामले में महिला को गवाही देना महंगा पड़ा. नाराज पड़ोसी ने गवाही देनेवाली महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसमें महिला का बायां पैर टूट गया. घायल महिला को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस ने महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर थाने के भितभेरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी के बीच मारपीट का मुकदमा सिविल कोर्ट में चल रहा है. रामधनी राम की पत्नी कुंती देवी ने एक पक्ष की तरफ से कोर्ट में गवाही दी थी. गवाही देकर लौटी महिला को जान से मारने की धमकी मिली थी. शनिवार की रात में पांच-छह पड़ोसी महिला के घर में घुस आये. अकेला पाकर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. अस्पताल में तैनात दारोगा दिलकश कुमार ने महिला का बयान दर्ज कर थाने में भेजा. इस संबंध में नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपित घर से फरार हैं. पुलिस जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version