तकनीक सुविधाओं से जुड़ेगा अल्पसंख्यक कार्यालय

-सरकार ने तीन लाख दो हजार की राशि की स्वीकृति दी सरकार के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश गोपालगंज. अब आधुनिक सुविधाओं से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जुड़ेगा. जिसको लेकर राज्य सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 3.02 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. सरकार के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने पत्र लिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

-सरकार ने तीन लाख दो हजार की राशि की स्वीकृति दी सरकार के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश गोपालगंज. अब आधुनिक सुविधाओं से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जुड़ेगा. जिसको लेकर राज्य सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 3.02 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की है. सरकार के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने पत्र लिख कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से जोड़े जाने का निर्देश दिया है. केंद्र प्रायोेजित अल्पसंख्यक के बहु क्षेत्रीय विकास योजना के तहत जिलास्तरीय कार्यालय में आइटी कोषांग की स्थापना किये जाने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्त विभाग के द्वारा 3.02 लाख की राशि मुहैया करायी गयी है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया की कार्यालय कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट, फैक्स मशीन सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा एक वर्ष के लिये व्यय राशि मुहैया करा दी गयी है. जल्द ही राशि को खर्च कर सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version