एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिये एक लाख आठ हजार
मदद करने के बहाने बुजुर्ग से बदल लिया एटीएम कार्डगोपालगंज, बीती शाम साइबर अपराधियों ने पैसा निकालने गये एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदल धोखे से लाखों रुपये निकाल लिये. उचकागांव थाना के गुरमा गांव के राजीव प्रसाद शनिवार की शाम 7.30 बजे अपना एटीएम लेकर हजियापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक से पैसा निकालने गये […]
मदद करने के बहाने बुजुर्ग से बदल लिया एटीएम कार्डगोपालगंज, बीती शाम साइबर अपराधियों ने पैसा निकालने गये एक बुजुर्ग से एटीएम कार्ड बदल धोखे से लाखों रुपये निकाल लिये. उचकागांव थाना के गुरमा गांव के राजीव प्रसाद शनिवार की शाम 7.30 बजे अपना एटीएम लेकर हजियापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक से पैसा निकालने गये थे. दो बार ट्राइ करने के बाद जब पैसा नहीं निकला, तभी पीछे से दो युवक आये तथा राजीव को मदद करने के नाम पर उनका एटीएम कोड पूछ लिया. ये बिना सोचे -समझे बता भी दिये. इस बीच एक युवक ने जान बूझ कर ऐसा धक्का दिया कि उनका एटीएम गिर गया. युवक पलक झपकते ही एटीएम उठा कर बदल दिया. वे बिना पैसा निकाले घर चले गये. सुबह जब वे जगे तो उनके मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया था. साइबर अपराधियों ने तीन बार में इनके खाता से एक लाख आठ हजार 640 रुपया निकाल लिये. पीडि़त राजीव कुमार ने दो अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.