बकरी चराने को लेकर मारपीट, दो घायल
गोपालगंज. बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट मंे दो युवतियां घायल हो गयीं. घायल युवतियों ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जादोपुर थाना के बरईपटी गांव की साजदा खातून (17 वर्ष) बकरी लेकर लौट रही थी, तभी गांव के छोटे मियां के दरवाजे पर पहुंचते ही छोटे मियां बकरियों […]
गोपालगंज. बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट मंे दो युवतियां घायल हो गयीं. घायल युवतियों ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जादोपुर थाना के बरईपटी गांव की साजदा खातून (17 वर्ष) बकरी लेकर लौट रही थी, तभी गांव के छोटे मियां के दरवाजे पर पहुंचते ही छोटे मियां बकरियों को घेर लिया तथा गाली -गलौज देते हुए साजदा खातून की पिटाई शुरू कर दी. पुत्री को बचाने गयी मां के साथ भी मारपीट की गयी. घायल के बयान पर छोटे मियां सहित अन्य को आरोपित बनाया गया है.