बरौली गैस एजेंसी की मनमानी पर होगा आंदोलन
मांझा-बरौली संघर्ष समिति ने एसडीओ को दिया आवेदनसंवाददाता, गोपालगंजबरौली स्थित अमित गैस एजेंसी में व्यापक पैमाने पर हो रही धांधली के खिलाफ मांझा-बरौली संघर्ष समिति ने एसडीओ को आवेदन देकर व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग करते हुए कहा है कि यदि एजेंसी की कार्यप्रणाली नहीं बदलती है, तो आंदोलन किया जायेगा. समिति के संयोजक मुकेश […]
मांझा-बरौली संघर्ष समिति ने एसडीओ को दिया आवेदनसंवाददाता, गोपालगंजबरौली स्थित अमित गैस एजेंसी में व्यापक पैमाने पर हो रही धांधली के खिलाफ मांझा-बरौली संघर्ष समिति ने एसडीओ को आवेदन देकर व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग करते हुए कहा है कि यदि एजेंसी की कार्यप्रणाली नहीं बदलती है, तो आंदोलन किया जायेगा. समिति के संयोजक मुकेश राय ने कहा कि एजेंसी में 10 हजार में नया कनेक्शन दिया जा रहा है, वहीं दो से तीन माह मे गैस उपभोक्ताओं को मिल रहा है. उपभोक्ता रात्रि में लाइन लगाने को विवश हैं तथा 730 रुपये की गैस 760 रुपये में सरेआम बेचा जा रहा है. एजेंसी के कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से बदसलूकी कर मनमानी कीमत वसूली जा रही है तथा निर्धारित केंद्रों पर गैस वितरण के बजाय अन्यत्र वितरण किया जा रहा है. इधर आवेदन पर एसडीओ रेयाज अहमद खां तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन संघर्ष समिति के सदस्यों को दिया गया है. लगाये गये आरोप गलतइस संबंध में गैस एजेंसी संचालक अमित कुमार ने कहा कि लगाया गया आरोप गलत है. नया कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. गैस कभी नहीं उपलब्ध होने के कारण थोड़ी सी परेशानी है. गैस डिलिवरी के लिए निर्धारित शुल्क लिया जाता है.
