अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी : सीओबैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी पश्चिम मंगलपुर गांव के सैकड़ों की आबादी आजादी के 68 वर्षों बाद भी पगडंडी के सहारे जीवन व्यतीत करते आ रहे हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन देकर बताया. बता दे कि उक्त गांव में अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क से गांव तक चार चक्का गाड़ी नहीं जा पाती. गांव में आनेवाली बरात मुख्य सड़क के बाद पैदल पगडंडी होकर गांव तक जाती है. शादी के बाद आनेवाली दुल्हन भी पैदल ससुराल जाती है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि 68 वर्षों के दौरान जिला व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इस ज्वलंत समस्या को लेकर कभी गंभीर नहीं हो सके. पंचायत स्तर पर स्थानीय मुखिया द्वारा भी कई बार कागजी घोड़े दौड़ाये गये, लेकिन नतीजा शून्य रहा. ग्रामीणों ने जब सीओ को इस आशय की जानकारी दी, तो उन्होंने अजबीनगर के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह को जांच के लिए भेजा. कर्मचारी ने जांच रिपोर्ट सोमवार को सीओ को सौंप दी. सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
आजादी के 68 वर्ष बाद भी पगडंडी के सहारे चल रहे ग्रामीण
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी : सीओबैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी पश्चिम मंगलपुर गांव के सैकड़ों की आबादी आजादी के 68 वर्षों बाद भी पगडंडी के सहारे जीवन व्यतीत करते आ रहे हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने सीओ को एक आवेदन देकर बताया. बता दे कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement