मौसम की मार से सब्जी उत्पादक बेहाल

प्याज के कम उत्पादन ने किसानों की तोड़ी कमरसंवाददाता,कटेयाक्षेत्र के सब्जी गांव कहलानेवाला खालगांव के सब्जी उत्पादक मौसम की मार से बेहाल है. प्याज के उत्पादन में आयी कमी से उनकी कमर ही टूट गयी है. प्याज ही इस गांव के सब्जी उत्पादकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करती थी. इसी के सहारे किसान अपनी रणनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:04 PM

प्याज के कम उत्पादन ने किसानों की तोड़ी कमरसंवाददाता,कटेयाक्षेत्र के सब्जी गांव कहलानेवाला खालगांव के सब्जी उत्पादक मौसम की मार से बेहाल है. प्याज के उत्पादन में आयी कमी से उनकी कमर ही टूट गयी है. प्याज ही इस गांव के सब्जी उत्पादकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करती थी. इसी के सहारे किसान अपनी रणनीति बनाते थे, किंतु इस बार मौसम की मार ने प्याज की फसल को बरबाद कर दिया है. सब्जी उत्पादक राम अवध सिंह, प्रमोद साह, मोहन सिंह, ईश्हाक मियां आदि ने बताया कि इस बार 60-75 प्रतिशत प्याज का उत्पादन कम हुआ है, जिससे किसानों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस उत्पादन में उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है. ऊपर से हर चीज की कीमत बढ़ने से इनकी दिक्कतें और बढ़ गयी हैं. ऐसी हालत में स्थानीय मुखिया शंभु पांडेय ने सरकार से किसानों को मुआवजे देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version