नगर-नगर, शहर-शहर, गांव-गांव, पांव-पांव

भाजपा चलायेगी महासंपर्क अभियानबैकुंठपुर में आयोजित की गयी कार्यशाला फोटो नं-18संवाददाता, गोपालगंजसदस्यता अभियान के बाद भाजपा मतदाताओं में अपनी ऊंची पैठ बनाने के लिए महासंपर्क अभियान चलायेगा. इसके तहत बैकुंठपुर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार संपर्क प्रमुख सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पूरे देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:04 PM

भाजपा चलायेगी महासंपर्क अभियानबैकुंठपुर में आयोजित की गयी कार्यशाला फोटो नं-18संवाददाता, गोपालगंजसदस्यता अभियान के बाद भाजपा मतदाताओं में अपनी ऊंची पैठ बनाने के लिए महासंपर्क अभियान चलायेगा. इसके तहत बैकुंठपुर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार संपर्क प्रमुख सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पूरे देश में 10 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता बनाये जायेंगे. इसके लिए नगर-नगर, शहर- शहर, गांव- गांव, पांव-पांव के नारे के साथ 25 मई से बरौली थाने के सड़ार गांव से पूर्व भाजपाई स्व पारसनाथ सिंह के गांव से अभियान का आगाज होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए 13 अप्रैल को दिल्ली तथा 26 अप्रैल को पटना में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. लोकसभा के चुनाव जिन मतदाताओं ने भाजपा को वोट किया उन्हें सदस्य बनाया जा रहा है. बिहार में 70 लाख मतदाता भाजपा के सदस्य बने. 25 मई से घर-घर जाकर कार्यकर्ता जहां संपर्क करेंगे, वहीं राज्य सरकार की नाकामियों का खुलासा होगा. सभी कार्यकर्ताओं का डिजिटल डाटा तैयार किया जायेगा. शेष अन्य पांच विधान सभा क्षेत्र में 17 मई तक कार्यशाला का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस कार्य में जी-जान से लगने का आह्वान किया. मौके पर गणेश यादव, गणेश सिंह, राकेश कुमार शुक्ल, तेजेश्वर मिश्र, भृगुनाथ सिंह, श्याम नंदन यादव, विजय तिवारी, व्यास सिंह, राम बाबू चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.