यात्रियों की मांग के बावजूद अब तक नहीं हो सका एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव संवाददाता, मीरगंज2005 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के द्वारा उद्घाटित हथुआ जंकशन कहने को तो जंकशन है, पर सुविधा स्टेशनों की जैैसी भी नहीं. उद्घाटन के समय बड़े जोर-शोर से हाइ टेक स्टेशन बनाने की बात कही गयी थी पर अब हालत यह है कि यहां पर लगा स्पीकर खराब हो चला है. बाहर बने पार्क में आवारा पशुओं का राज है. स्टेशन पर लगी घड़ी को पता नहीं किसकी नजर लग गयी कि अब तक सही समय नहीं दिखा सकी. इस जंकशन पर यात्री गण एक अदद यूरिनल के लिए अब तक तरस रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बावजूद यहां पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब तक नहीं हो सका. मीरगंज नगर के पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव से लेकर वर्तमान अध्यक्ष विंध्याचल कुमार तक यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग करते रह गये पर अब तक यह नहीं हो सका. कहने को तो यहां रिटायरिंग रूप में बना हुआ है. पर अब तक इसे किसी ने खोलते हुए नहीं देखा. हाल ही में स्थानीय सांसद जनक राम को युवा भाजपाइयों ने मांग पत्र सौंपा था, जिसमें एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी थी. पर सांसद ने संसद में उठाने की मांग कह कर चुप हो गये. ऐसे में लोगों की मांग पर ट्रेनों का ठहराव करने के लिए जनमानस अब आंदोलन का रूप लेने लगा है तथा कई गुट अपने ढंग से कार्यरूप देने के लिए सोच-विचार कर रहे हैं.
हथुआ स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा नहीं
यात्रियों की मांग के बावजूद अब तक नहीं हो सका एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव संवाददाता, मीरगंज2005 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के द्वारा उद्घाटित हथुआ जंकशन कहने को तो जंकशन है, पर सुविधा स्टेशनों की जैैसी भी नहीं. उद्घाटन के समय बड़े जोर-शोर से हाइ टेक स्टेशन बनाने की बात कही गयी थी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement