पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश

बरौली : सोमवार को पौ फटने के साथ ही नौतन बाजार के इलाके में कोचिंग संचालक की हत्या की खबर फैली. इसके बाद जो जहां था, वहीं से घटनास्थल के लिए चल पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों ने माधोपुर ओपी के प्रभारी तथा बरौली पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके तीन घंटे बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:31 AM
बरौली : सोमवार को पौ फटने के साथ ही नौतन बाजार के इलाके में कोचिंग संचालक की हत्या की खबर फैली. इसके बाद जो जहां था, वहीं से घटनास्थल के लिए चल पड़ा. घटनास्थल पर पहुंचते ही लोगों ने माधोपुर ओपी के प्रभारी तथा बरौली पुलिस को घटना की सूचना दी.
इसके तीन घंटे बाद माधोपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि माधोपुर पुलिस ओपी से घटनास्थल महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस को देखते ही लोग आक्रोशित हो गये तथा नारेबाजी करने लगे. लोगों के आक्रोश को देख माधोपुर पुलिस लाचार बनी रही. उधर, बरौली पुलिस दिन के 11 बजे मौके पर पहुंची, तब लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. काफी समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कांड की हो निष्पक्ष जांच : संघ : गोपालगंज. कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में पुलिस उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे. प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि इस कांड के आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जाये, ताकि ऐसे जघन्य घटना की पुनरावृत्ति न हो.

Next Article

Exit mobile version