पल्स टू विद्यालय के लिए दो का नियोजन
-नगर पर्षद अध्यक्ष ने दिया नियोजन पत्र-अब भी 23 स्थान रह गये रिक्त संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) तथा माध्यमिक विद्यालयों के लिए 11 मई को हुई काउंसेलिंग में दो शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया. नगर पर्षद अध्यक्ष संजु देवी ने मंगलवार को चयनित शिक्षक अभ्यर्थी निधि आनंद तथा सुमन पाठक […]
-नगर पर्षद अध्यक्ष ने दिया नियोजन पत्र-अब भी 23 स्थान रह गये रिक्त संवाददाता, गोपालगंजनगर पर्षद अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक (प्लस टू) तथा माध्यमिक विद्यालयों के लिए 11 मई को हुई काउंसेलिंग में दो शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया. नगर पर्षद अध्यक्ष संजु देवी ने मंगलवार को चयनित शिक्षक अभ्यर्थी निधि आनंद तथा सुमन पाठक को नियोजन पत्र दिया. उक्त दोनों को नियोजन पत्र नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए दिया गया. इनका नियोजन एनआरबी विषय के अंतर्गत हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि 25 स्थानों के लिए मात्र दो को ही नियोजन पत्र दिया गया है. अब भी 23 स्थान रिक्त रह गये हंै. मौके पर शिक्षक नियोजन समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद रीपू सुदन पांडेय व सहायक अजय कुमार आदि थे.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(प्लस टू) विषय स्थान इपीएस 01एनआरबी 07फिजीक्स 04केमेस्ट्री 01मैथ 04भूगोल 01अंगरेजी 05कुल 23 माध्यमिक विद्यालय विषय स्थान अंगरेजी 01संस्कृत 01 कुल 02
