भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग में छुट्टी रद्द
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में बढ़ाये गये डॉक्टर सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों को दिये निर्देश फोटो न. 7 इमरजेंसी वार्ड फोटो न. 9 चिकित्सकों के साथ मुआयना करते सीएस डॉ विभेष प्रसाद सिंह गोपालगंज . भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगले 48 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी […]
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में बढ़ाये गये डॉक्टर सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों को दिये निर्देश फोटो न. 7 इमरजेंसी वार्ड फोटो न. 9 चिकित्सकों के साथ मुआयना करते सीएस डॉ विभेष प्रसाद सिंह गोपालगंज . भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगले 48 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सक और कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा है. पीएचसी, रेफरल और अनुमंडल के अलावा सदर अस्पताल में भी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. सरकारी सभी एंबुलेंसों को दुरुस्त कर अस्पताल में रखा गया है.