भूकंप से तीन लोगों की मौत

धरती हिलते ही ताड़ की पेड़ से गिर कर पासी की मौतसदमे से मांझा में महिला की मौतसंवाददाता, कुचायकोट/ मांझाभूकंप से तीन लोगों की मौत होने की खबर है. कुचायकोट के पहाड़पुर छांगुर में ताड़ी उतारने के लिए ताड़ पर श्याम सुंदर चढ़े थे, तभी भूकंप का झटका आ गया और वह पेड़ से गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

धरती हिलते ही ताड़ की पेड़ से गिर कर पासी की मौतसदमे से मांझा में महिला की मौतसंवाददाता, कुचायकोट/ मांझाभूकंप से तीन लोगों की मौत होने की खबर है. कुचायकोट के पहाड़पुर छांगुर में ताड़ी उतारने के लिए ताड़ पर श्याम सुंदर चढ़े थे, तभी भूकंप का झटका आ गया और वह पेड़ से गिर गये. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मांझा प्रखंड के उमर मठिया गांव में स्व रामायण यादव की पत्नी मरछिया देवी की मौत सदमे के कारण हो गयी. इधर, बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव के विक्रमा पटेल की पत्नी किशोरी देवी (55) की हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version