शिक्षक आंदोलन का जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन
हथुआ .वेतनमान के लिए पिछले 34 दिनों से आंदोलन कर रहे शिक्षकों को अब जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. मंगलवार को फुलवरिया बीआरसी में भाकपा (माले) के राज्य सचिव चंद्रमा सिंह ने नियोजित शिक्षकों की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. न्यूनतम मजदूरी के […]
हथुआ .वेतनमान के लिए पिछले 34 दिनों से आंदोलन कर रहे शिक्षकों को अब जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है. मंगलवार को फुलवरिया बीआरसी में भाकपा (माले) के राज्य सचिव चंद्रमा सिंह ने नियोजित शिक्षकों की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. न्यूनतम मजदूरी के सिद्धांत का भी पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) के नेतृत्व द्वारा इस आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है. हम लोग शिक्षक ों के साथ खड़े हंै. सभा को पैक्स अध्यक्ष जटाश्ंाकर सिंह, बीडीसी प्रभुनाथ सिंह तथा शिक्षक नेता संजीव मिश्रा ने भी संबोधित किया. मौके पर उमाश्ंाकर बैठा, अजय कुमार, संजीव कुमार, मीणा देवी, अर्चना गुप्ता, रवीश कुमार, मंसूर आलम, बैरिस्टर प्रसाद आदि मौजूद रहे.