कोचिंग करने गयी छात्रा लापाता
-अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्जगोपालगंज घर से कोचिंग को गयी छात्रा लापाता हो गयी है. चारों तरफ खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो पीडि़त मां ने अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मांझा थाना के कोलुहा गांव की छात्रा अपनी मां के साथ शहर के वार्ड नं-13 में […]
-अज्ञात के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्जगोपालगंज घर से कोचिंग को गयी छात्रा लापाता हो गयी है. चारों तरफ खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो पीडि़त मां ने अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मांझा थाना के कोलुहा गांव की छात्रा अपनी मां के साथ शहर के वार्ड नं-13 में रहती थी तथा कोचिंग में पढ़ती थी. सोमवार की सुबह 10बजे वह ंकोचिंग को गयी थी तथा शाम तक नहीं लौटी तो परिजन खाज बीन शुरू किये कुछ पता नहीं चला तो अज्ञात अपहरण कर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.