स्टोव फटने झुलसी युवती की मौत
बैकुंठपुर . खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से झुलसी युवती की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. ध्यान रहे कि युवती को सोमवार को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था. बैकुंठपुर थाने के बसवा गांव के कन्हैया […]
बैकुंठपुर . खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से झुलसी युवती की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. ध्यान रहे कि युवती को सोमवार को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था. बैकुंठपुर थाने के बसवा गांव के कन्हैया महतो की 18 वर्षीया पुत्री उषा कुमारी खाना बना रही थी, तभी स्टोव फट गया.