स्वास्थ्य विभाग अलर्ट छुट्टी रद्द, दिया निर्देश
गोपालगंज : भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगले 48 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सक और कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड […]
गोपालगंज : भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगले 48 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टर को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सक और कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा है.
पीएचसी, रेफरल और अनुमंडल के अलावा सदर अस्पताल में भी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. सरकारी सभी एंबुलेंसों को दुरुस्त कर अस्पताल में रखा गया है.
गोपालगंज : भूकंप के बाद स्कूलों में गरमी की छुट्टी कर दी गयी. राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया. सरकार के द्वारा भूकंप को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद किये जाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अगले आदेश तक विद्यालय बंद किये जाने का निर्देश दिया है.
वहीं, सभी बीइओ को भी अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सरकार के द्वारा भूकंप को देखते हुए गरमी की छुट्टी कर दी गयी है. सरकार व जिला प्रशासन से आदेश प्राप्त होने के बाद ही स्कूल खुलेंगे.