जेल अधीक्षक के दफ्तर पर किया पथराव

गोपालगंज : जेल से कोर्ट हाजिरी के लिए जाने के दौरान कैदी वैन में दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प के बाद जेल लौटे कैदियों के एक गुट की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आरोपित कैदी पिंटू मिश्र को बुला कर पूछताछ के बहाने पीटना शुरू कर दिया. इसे देख कैदियों का आक्रोश फूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:00 AM
गोपालगंज : जेल से कोर्ट हाजिरी के लिए जाने के दौरान कैदी वैन में दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प के बाद जेल लौटे कैदियों के एक गुट की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आरोपित कैदी पिंटू मिश्र को बुला कर पूछताछ के बहाने पीटना शुरू कर दिया. इसे देख कैदियों का आक्रोश फूट पड़ा.
आक्रोशित कैदियों ने पथराव करना शुरू कर दिया. कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.जेल के भीतर स्थिति विस्फोटक हो गयी. पुलिस और प्रशासन ने कैदियों पर काफी मुश्किल के बाद काबू पाया.

Next Article

Exit mobile version