Loading election data...

नौ केंद्रों पर 4356 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 2166 रहे अनुपस्थित

बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती की छठे चरण की परीक्षा रविवार काे संपन्न हो गयी. परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाये गये थे, जहां आवंटित 6522 अभ्यर्थियों में से 4356 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 2166 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रशासनिक सख्ती के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:44 PM

गोपालगंज. बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती की छठे चरण की परीक्षा रविवार काे संपन्न हो गयी. परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाये गये थे, जहां आवंटित 6522 अभ्यर्थियों में से 4356 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 2166 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रशासनिक सख्ती के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. किसी भी केंद्र से निष्कासन या अन्य किसी परेशानी की खबर नहीं आयी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे तक ली गयी. इससे पूर्व सुबह 9:30 बजे से सेंटर पर अभ्यर्थियों की इंट्री शुरू हो गयी. प्रवेश के समय सेंटर के गेट पर अभ्यर्थियाें की विधिवत जांच हुई. पहले जांच अधिकारियों ने एडमिट कार्ड तथा फोटो आइडी का मिलान किया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर से जांच की. एजेंसी के कर्मियों के द्वारा बायोमिट्रिक किया गया तथा एडमिट कार्ड के बार कोड को स्कैन कर सत्यापन किया गया. अभ्यर्थियों की सत्यता पूरी तरह जांचने के बाद परीक्षा कक्ष में जाने के लिए छोड़ा गया. परीक्षा के दौरान भी सेंटर पर प्रतिनियुक्त अधिकारी तथा उड़दस्ता अलर्ट रहा. जिला कंट्रोल रूम से भी सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही थी. डीएम, एसपी के अलावा जिला स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. सिपाही भर्ती परीक्षा में डीएम मो. मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले हथुआ के डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल में पहुंचे, जहां परीक्षा सुचारु रूप से चल रही थी. वहां मौजूद बीडीओ सुमित कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके बाद शिवप्रताप हाइस्कूल में पहुंचकर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अब्दुल राशिद और केंद्राधीक्षक से जानकारी ली. मीरगंज के इस्लामिया उर्दू एकेडमी में जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जिला कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार दास उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version