उम्र भर नहीं भूलेंगे जलजले का खौफनाक मंजर
गोपालगंज : भूकंप के झटके से धरती क्या हिली लोगों के दिल दहल गये. दहशतजदा लोगों ने धन-दौलत छोड़ कर मंगलवार की रात मैदानों में गुजारी. किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक-एक पैसे का इंतजाम कर खड़े किये गये मकान अथवा आलीशान मकानों को छोड़ कर एक दिन खुले मैदान में रात गुजारनी […]
गोपालगंज : भूकंप के झटके से धरती क्या हिली लोगों के दिल दहल गये. दहशतजदा लोगों ने धन-दौलत छोड़ कर मंगलवार की रात मैदानों में गुजारी. किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक-एक पैसे का इंतजाम कर खड़े किये गये मकान अथवा आलीशान मकानों को छोड़ कर एक दिन खुले मैदान में रात गुजारनी पड़ेगी.
16 दिनों के बाद दुबारा आये भूकंप के झटकों के बाद कुछ ऐसी ही चर्चा हो रही है. जाग कर और अधकचरी नींद में पूरी रात गुजारने के बाद हर किसी की दूसरे दिन की सुबह देर से हुई. पूरी रात भूकंप के संभावित झटकों की जानकारी के लिए एक- दूसरे के पास शुभचिंतकों की घंटी बजती रही. हर किसी के मुंह से यही सुनने को मिला वह खौफनाक मंजर कभी न भूलेगा.