मौत के बाद भी चढ़ता रहा स्लाइन
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की करतूत गोपालगंज : सदर अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गयी. सड़क हादसे में घायल की मौत के बाद भी डॉक्टर ने महंगी दवा बाजार से खरीदवा कर दो घंटे तक इंजेक्शन दिया और स्लाइन चढ़ाया. जब दूसरे डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि […]
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की करतूत
गोपालगंज : सदर अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गयी. सड़क हादसे में घायल की मौत के बाद भी डॉक्टर ने महंगी दवा बाजार से खरीदवा कर दो घंटे तक इंजेक्शन दिया और स्लाइन चढ़ाया. जब दूसरे डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि मौत हो चुकी है, तो परिजन आक्रोशित होकर डॉक्टर की तलाश में जुट गये. उग्र परिजन डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाने लगे.
हुआ यूं कि कुचायकोट थाने के सासामुसा बाजार के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने सिरिसिया गांव के किसान हरेंद्र ठाकुर को कुचल दिया. घायल किसान को परिजन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गये. अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गयी. इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गयी.
इमरजेंसी वार्ड में दूसरे डॉक्टर ने परिजनों को मृत बता दिया. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने इलाज करना भी छोड़ दिया. बाद में अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने मृतक मरीज की परची पर दवा लिख दी. मृतक का इलाज तब तक चलता रहा, जब तक पुलिस बल पर्याप्त संख्या में नहीं पहुंच गया. पुलिस की मौजूदगी में मरने की जानकारी दी गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को पोस्टमार्टम कराये बिना लौट गये.
इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कहा कि अस्पताल में स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने इंजेक्शन और स्लाइन की बोतलें चढ़ायीं. पुलिस के पहुंचने पर मरीज की मौत की जानकारी दी गयी ,नहीं तो तो चिकित्सक के साथ अनहोनी हो सकती थी.