नौ पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
फुलवरिया/हथुआ . फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में विद्युत विभाग के जेइ द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान नौ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये. कनीय अभियंता प्रीतम कुमार ने इनके विरुद्ध फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में शुभ नारायण सिंह, बाबू लाल सिंह, कमलेश सिंह, रामू […]
फुलवरिया/हथुआ . फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में विद्युत विभाग के जेइ द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान नौ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये. कनीय अभियंता प्रीतम कुमार ने इनके विरुद्ध फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में शुभ नारायण सिंह, बाबू लाल सिंह, कमलेश सिंह, रामू सिंह, महंत सिंह, संतोष प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, कपिलदेव सिंह तथा छठू प्रसाद सिंह शामिल हैं.