उस्ताद योजना से अल्पसंख्यकों को होगा लाभ

गोपालगंज. अल्पसंख्यक हुनरमंदों के उत्थान की खातिर उस्ताद योजना का शुभारंभ गुरुवार को हो गया. अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार की योजना मील का पत्थर साबित होगी. उस्ताद योजना का शुभारंभ डॉ नजमा हेपतुल्लाह ने किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि हुनरमंदी के काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

गोपालगंज. अल्पसंख्यक हुनरमंदों के उत्थान की खातिर उस्ताद योजना का शुभारंभ गुरुवार को हो गया. अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार की योजना मील का पत्थर साबित होगी. उस्ताद योजना का शुभारंभ डॉ नजमा हेपतुल्लाह ने किया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि हुनरमंदी के काम में गिरावट आ रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अल्पसंख्यक हुनरमंदों को अब बहुत लाभ मिलेगा. योजना का नाम उस्ताद रखने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी फन में माहिर लोगों को उस्ताद ही नाम दिया जाता है.