रंगदारी न दी, तो की पिटाई
गोपालगंज. रंगदारी नहीं दी, तो रंगदारों ने मारपीट कर किसान को घायल कर दिया. इस दौरान अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी है. मुहम्मदपुर थाने के महरानी गांव की उर्मिला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़ता का आरोप है कि महम्मदपुर चौक के दो रंगदारों ने उनके पति […]
गोपालगंज. रंगदारी नहीं दी, तो रंगदारों ने मारपीट कर किसान को घायल कर दिया. इस दौरान अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी है. मुहम्मदपुर थाने के महरानी गांव की उर्मिला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़ता का आरोप है कि महम्मदपुर चौक के दो रंगदारों ने उनके पति रास बिहारी राय से 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की है. नहीं देने पर दो दिन पूर्व मारपीट गयी. पीडि़ता ने रंगदार भूलन राय सहित एक अन्य को आरोपित बनाया है.