अस्पताल में दवा नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे डॉक्टर

सदर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ सीएस ने की बैठकबैठक में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जतायीअस्पताल में डॉक्टरों के साथ हो रही झड़प पर मंथनफोटो-21संवाददाता, गोपालगंजअस्पतालों में दवा नहीं होने का खामियाजा डॉक्टर भुगत रहे हैं. दवा नहीं होने के कारण डॉक्टरों के साथ मरीज और उनके अभिभावक झड़प और मारपीट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

सदर अस्पताल के डॉक्टरों के साथ सीएस ने की बैठकबैठक में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जतायीअस्पताल में डॉक्टरों के साथ हो रही झड़प पर मंथनफोटो-21संवाददाता, गोपालगंजअस्पतालों में दवा नहीं होने का खामियाजा डॉक्टर भुगत रहे हैं. दवा नहीं होने के कारण डॉक्टरों के साथ मरीज और उनके अभिभावक झड़प और मारपीट करने तक उतारू हो जाते हैं. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के डॉक्टरों की बैठक हुई, जिसमें डॉक्टरों ने अस्पताल में दवा नहीं होने का मामला उठाया. इसे गंभीरता से लेते हुए सीएस ने 30 मई तक दवा की कमी को समाप्त कर लेने का आश्वासन दिया. सीएस ने कहा कि एक जून से सरकारी अस्पतालों में निर्धारित सभी दवाएं उपलब्ध होंगी. सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ तथा रेफरल अस्पतालों में सुरक्षा की घोर कमी पर चिंता व्यक्त की गयी. डॉक्टरों ने शिकायत की कि सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी भी इधर-उधर रहते हैं, जिसके कारण अस्पताल में आये दिन बवाल हो रहा है. बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा के सचिव डॉ चंद्रिका प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात, डॉ एसके झा, डॉ नौशाद, डॉ शशिरंजन प्रसाद, डॉ अमर कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ कुंदन सिंह, डॉ जावेद, डॉ इम्तेयाज, डॉ एके चौधरी, डॉ विकास, डॉ पीसी सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version