शिक्षण संस्थानों में 36 वें दिन भी लटके रहे ताले

-शिक्षा कार्यालयों की बंदी से कार्य हैं बाधित -प्रखंडों में चलाये जा रहे कार्यक्रम स्थगित फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजबिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिये चल रही हड़ताल के 36 वें दिन भी जिला शिक्षा विभाग के साथ-साथ सभी शिक्षक कार्यालयों में ताले लटके रहे. विभिन्न प्रखंडों से धरना-सभा में हजारों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

-शिक्षा कार्यालयों की बंदी से कार्य हैं बाधित -प्रखंडों में चलाये जा रहे कार्यक्रम स्थगित फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंजबिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर वेतनमान के लिये चल रही हड़ताल के 36 वें दिन भी जिला शिक्षा विभाग के साथ-साथ सभी शिक्षक कार्यालयों में ताले लटके रहे. विभिन्न प्रखंडों से धरना-सभा में हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए. शिक्षकों ने टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक द्वारा बिना वेतनमान की घोषणा के हड़ताल वापस लेने की कार्रवाई की निंदा की. अध्यक्षता डॉक्टर सुशील कुमार सिंह तथा संचालन गुलाम सरवर ने किया. जिलाध्यक्ष मन्नु पांडेय ने कहा कि जिले के सभी टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन में सम्मिलित रह कर संघर्ष को मजबूत बनायेंगे. जिले के प्रखंड मुख्यालयों में चलनेवाले धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल कार्यक्रम 15 मई से स्थगित हो जायेगा. शिक्षक नेताओं ने जिले के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से जिला मुख्यालय धरना स्थल पर आने की अपील की है. मौके पर शिवेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, जमशेद आलम, प्रकाश नारायण, राजीव लोचन व अवध बिहारी सिंह आदि थे. वहीं, नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक रतिकांत साह ने कहा कि हड़ताल किसी भी हालत मे समाप्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version