खूनी संघर्ष में चार महिलाओं समेत नौ घायल
घायलों की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने किया रेफरघटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्तफोटो-26संवाददाता, बैकुंठपुरबलहा गांव में जमीन को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान गांव में अफरा तफरी मच गयी. दोनों पक्षों के लोग घायलों […]
घायलों की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने किया रेफरघटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्तफोटो-26संवाददाता, बैकुंठपुरबलहा गांव में जमीन को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान गांव में अफरा तफरी मच गयी. दोनों पक्षों के लोग घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. उधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है. दोनों पक्षों के बयान को दर्ज पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गुरुवार की दोपहर जमीन के विवाद को लेकर हरेंद्र साह तथा लाल बहादुर साह के बीच झड़प हो गयी. देखते -ही-देखते दोनों तरफ से लाठी, डंडा तथा फरसा चलने लगा. गांव में भगदड़ मच गयी. इस संघर्ष में फुलमती देवी, अजीत कुमार, रिता देवी, लालबहादुर साह, दूसरे पक्ष से हरेंद्र साह, रंभा देवी, कौशल्या देवी, मुख्तार साह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर विधायक मंजित सिंह ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद इस मामले का स्थायी निदान का भरोसा दिलाया. एक दूसरी घटना में दिघवा गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई झड़प में मीरा देवी, सरिता देवी, अवधेश महतो घायल हो गये, जबकि सिसई गांव में आपसी विवाद में राजपती देवी, संदीप कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इन घायलों को इलाज के लिए बैकुंठपुर पीएचसी में भरती कराया गया है.