फतहा में हुआ मुशायरा सह कवि सम्मेलन

गोपालगंज. सदर प्रखंड के फतहा में एक शानदार मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. ओम प्रकाश सिंह ने मुशायरे का उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता सुभाष चंद्र यादव प्राचार्य दरोगा राय कॉलेज सीवान ने की और संचालन शरफुद्दीन शरफ ने किया. मुशायरे का आयोजन नौजवानों और छात्रों ने उर्दू भाषा के विकास और समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

गोपालगंज. सदर प्रखंड के फतहा में एक शानदार मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. ओम प्रकाश सिंह ने मुशायरे का उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता सुभाष चंद्र यादव प्राचार्य दरोगा राय कॉलेज सीवान ने की और संचालन शरफुद्दीन शरफ ने किया. मुशायरे का आयोजन नौजवानों और छात्रों ने उर्दू भाषा के विकास और समाज में सौहार्द कायम रखने के लिए किया था. मो शौकत अली और आरिफ हुसैन ने संयुक्त रूप से नात पेश की. ‘जिनके अहमद से सीना सजा है, इश्क है ये तमाशा नहीं है’ इश्तेयार इल्म ने अपनी गजल पेश की, सुने गर मेरी मां कि मुसीबत में हूं, फिर वो थकती नहीं है दुआ करते करते. मेराजुदीन तिश्ना ने भूकंप से संबंधित शेर पेश करके धमाल मचा दिया.

Next Article

Exit mobile version