पीडि़ता ने डीएम से मांगी इच्छा मृत्यु

कहा, इंसाफ नहीं करेंगे, तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दें अब तो मेरे पति भी मुझे रखने से कर रहे इनकार संवाददाता, गोपालगंजएसपी साहब मुझे इंसाफ दीजिए अथवा इच्छा मृत्यु की अनुमति दें. अब मैं इंसाफ की उम्मीद में टूट चुकी हैं. शनिवार को पीडि़ता ने आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने पर डीएम, एसपी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 5:03 PM

कहा, इंसाफ नहीं करेंगे, तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दें अब तो मेरे पति भी मुझे रखने से कर रहे इनकार संवाददाता, गोपालगंजएसपी साहब मुझे इंसाफ दीजिए अथवा इच्छा मृत्यु की अनुमति दें. अब मैं इंसाफ की उम्मीद में टूट चुकी हैं. शनिवार को पीडि़ता ने आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने पर डीएम, एसपी एवं राज्यपाल को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में मांझा थाने के देवापुर की रीता देवी ने जिक्र किया है कि 26 अप्रैल को पड़ोसी द्वारा मेरे साथ जबरन मारपीट की गयी तथा नाजायज किया किया गया. महिला थाना द्वारा इलाज के क्रम में बयान लेकर धारा 376 एवं 501 का मुकदमा दर्ज किया गया. उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के बजाय मांझा पुलिस द्वारा मेरे पिता को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार कर लिया गया और केस सुलह का दबाव बनाया गया. इस घटना के बाद मेरे पति भी मुझे रखने से इनकार कर रहे हैं और मेरे कारण मेरे परिजनों को पुलिस भी गिरफ्तार कर रही है. यदि उक्त कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो रही है, तो मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाये.

Next Article

Exit mobile version