नीव खोदने के संघर्ष में चार घायल

मीरगंज . मीरगंज थाना क्षेत्र खैरटिया में नीव खोदने के दौरान दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि दुर्गा मांझी अपने परिवार के साथ मकान बनवाने के लिए नीव खुदवा रहे थे. पट्टीदारों ने इसका विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 5:03 PM

मीरगंज . मीरगंज थाना क्षेत्र खैरटिया में नीव खोदने के दौरान दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि दुर्गा मांझी अपने परिवार के साथ मकान बनवाने के लिए नीव खुदवा रहे थे. पट्टीदारों ने इसका विरोध किया. बाद में पंचायत बुलायी गयी, जिसमें दोनों पक्षों को समझा-बुझा दिया दिया. पंचायती के कुछ देर बाद हुई मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में राम नरेश मांझी, दुर्गा मांझी, गुड्डू तथा आशा देवी शामिल हंै. मामले में कृष्णा मांझी, मुन्ना मांझी, लीला देवी व किरन को नामजद किया गया है.