छह सेविकाओं से जवाब तलब
पोषाहार वितरण की जांच में मिली गड़बड़ी -कार्रवाई की तैयारी मंे जुटा विभाग -दोषी सेविकाओं पर होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजपोषाहार वितरण में गड़बड़ी का खुलासा डीपीओ की जांच में हुई है. 15 मई को पोषाहार वितरण की जांच करने पहुंचे डीपीओ रजनीश कुमार राय ने विजयीपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 71 मुसहरी, 64 हंकारपुर, 68 […]
पोषाहार वितरण की जांच में मिली गड़बड़ी -कार्रवाई की तैयारी मंे जुटा विभाग -दोषी सेविकाओं पर होगी कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजपोषाहार वितरण में गड़बड़ी का खुलासा डीपीओ की जांच में हुई है. 15 मई को पोषाहार वितरण की जांच करने पहुंचे डीपीओ रजनीश कुमार राय ने विजयीपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 71 मुसहरी, 64 हंकारपुर, 68 ए सुआरहा, 20 पुरैना, 21 सहडीग्री, 117 रगरगंज की जांच की. इसमें कई गड़बडि़यों का खुलासा हुआ. उन्हांेने बताया की पोषाहार वितरण का काम निर्धारित समयसीमा से पूर्व सेविकाओं के द्वारा बंद कर दिया गया था. वहीं, एक सेविका के पति पोषाहार की सामग्री अपनी साइकिल पर लाद कर वापस घर ले जायी जा रही थी. इस प्रकार जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई है. इसको लेकर सभी छह सेविकाओं से जवाब तलब किया गया है.