कैंप लगा बिजली बिल व मीटर रीडिंग का करें सुधार : एमडी
-15 जून तक पूरा करें कार्य -जर्जर तारों को बदलने का दिया निर्देश -बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा संवाददाता, गोपालगंजबिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा उत्तर बिहार के प्रबंध निदेशक बाला मुरुगन डी ने की. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में बिजली कंपनी के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों […]
-15 जून तक पूरा करें कार्य -जर्जर तारों को बदलने का दिया निर्देश -बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा संवाददाता, गोपालगंजबिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा उत्तर बिहार के प्रबंध निदेशक बाला मुरुगन डी ने की. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में बिजली कंपनी के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने बिजली कंपनी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला मुख्यालय सहित शहरी क्षेत्रों में संचालित परियोजना के कार्यों को 15 जून तक हर हाल में पूरा किये जाने का अल्टीमेटम दिया गया. उन्होंने परियोजना के कार्यों की रफ्तार काफी धीमी देख कई अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायाी. वहीं 15 दिनों के अंदर दो बार कैंप आयोजित कर बिजली बिल एवं मीटर रीडिंग में सुधार किये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत कंपनी कुमार गौरव को दिया गया. बैठक में जीएम राजस्व विजय कुमार, परियोजना निदेशक एसकेपी सिंह, मुख्य अभियंता राजस्व एस के सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, सहित सभी सहायक अभियंता कनीय अभियंता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.