टिकट चेकिंग अभियान में 14 हजार की वसूली
गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेवले गोरखपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) दयानंद दूबे के नेतृत्व में थावे-कप्तानगंज रेल खंड के बीच टिकट जांच अभियान चलाया गया. मुख्य टीटीआइ एके पांडेय, आफताब आलम, दिनेश चंद्र विजय श्रीवास्तव व हरिओम श्रीवास्तव ने ट्रेन संख्या 55072, 55109, 55110 तथा 55176 की जांच की. इसमें बिना टिकट 52 यात्री पकड़े गये. […]
गोपालगंज. पूर्वोत्तर रेवले गोरखपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) दयानंद दूबे के नेतृत्व में थावे-कप्तानगंज रेल खंड के बीच टिकट जांच अभियान चलाया गया. मुख्य टीटीआइ एके पांडेय, आफताब आलम, दिनेश चंद्र विजय श्रीवास्तव व हरिओम श्रीवास्तव ने ट्रेन संख्या 55072, 55109, 55110 तथा 55176 की जांच की. इसमें बिना टिकट 52 यात्री पकड़े गये. इनसे जुर्माने के रूप मे 12730 रुपये वसूला गया. बाद में इन्हें छोड़ दिया गया. मौके पर इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला व डीसीआइ गणेश यादव के साथ आरपीएफ के कई जवान भी थे.