फुलवरिया में पिता-पुत्री पर जानलेवा हमला
गोपालगंज . फुलवरिया थाने के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद को लेकर पिता-पुत्री पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. विश्वनाथ चौधरी के साथ पड़ोसी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. […]
गोपालगंज . फुलवरिया थाने के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद को लेकर पिता-पुत्री पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. विश्वनाथ चौधरी के साथ पड़ोसी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. रविवार को पड़ोस के कुछ लोगों ने विश्वनाथ चौधरी पर फरसे से हमला कर दिया. बचाने पहुंची पुत्री सरिता कुमारी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.