समस्याओ से जूझ रहा अनुमडलीय अस्पताल

अस्पताल में मरीजों की कम हुई भीड़दवा व सुविधा में कमी को लेकर अस्पताल मंे जाने से कतरा रहे मरीजअस्पताल में गंदगी का अंबार, वर्षों से नहीं हुई सफाईसंवाददाता, हथुआहथुआ अनुमंडलीय अस्पताल समस्याओं से जूझ रहा है. अस्पताल मे आनेवाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां दवा व अन्य सुविधाओं का घोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 8:03 PM

अस्पताल में मरीजों की कम हुई भीड़दवा व सुविधा में कमी को लेकर अस्पताल मंे जाने से कतरा रहे मरीजअस्पताल में गंदगी का अंबार, वर्षों से नहीं हुई सफाईसंवाददाता, हथुआहथुआ अनुमंडलीय अस्पताल समस्याओं से जूझ रहा है. अस्पताल मे आनेवाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां दवा व अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है. अस्पताल में आनेवाले मरीजों की संख्या घटती जा रही है. डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं आते हैं. इससे मरीज बाहर इलाज कराना बेहतर समझते हैं. इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम सहित अन्य वार्डों मे गंदगी का अंबार है. वर्षों से अस्पताल मंे सफाई नहीं हुई है. बेहतर इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं है. मरीजों को मिलनेवाला खाना-नाश्ता दो वर्षों से बंद है. डॉक्टर मरीजों को रेफर कर देना ही बेहतर समझते हैं. अल्ट्रसाउंड, एक्सरे आदि डॉक्टर के अभाव में बंद हंै. सरकार द्वारा मरीजों को मिलनेवाली योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिलता है. स्थानीय लोग समस्याओं के समाधन के लिए कई बार वरीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अस्पताल की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. इस संबंध में डीएस डॉ उषा किरण ने बताया कि अस्पताल की समस्याओं को दूर करने के लिए वरीय अधिकारियों को कई बार लिखा गया है. जो संसाधन है, उसी से मरीजों को बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version