कार्यकर्ता योजना बना कर करें काम : भाजपा

कोईलवऱ : संदेश विधानसभा क्षेत्र के बहियारा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में भाजपा की कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी व स्थानीय विधायक संजय सिंह टाइगर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला की अध्यक्षता कमलेश दत्त पांडे व मंच संचालन भगवान सिंह द्वारा किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 10:03 PM

कोईलवऱ : संदेश विधानसभा क्षेत्र के बहियारा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में भाजपा की कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश मंत्री संजय चंद्रवंशी व स्थानीय विधायक संजय सिंह टाइगर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला की अध्यक्षता कमलेश दत्त पांडे व मंच संचालन भगवान सिंह द्वारा किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री चंद्रवंशी ने कहा कि संदेश विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर, उदवंतनगर व संदेश प्रखंडों की सभी पंचायतों में 24 मई तक कार्यकर्ताओं द्वारा एक – एक कार्यशाला कर लोगों से जुड़ने के लिए संपर्क टोली बनाएं .

साथ ही बूथ व पंचायत कमेटी का गठन कर लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाएं़ पंचायतों में प्रचार-प्रसार के लिए योजना बना कर काम करें, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ा जा सके़ स्थानीय विधायक संजय सिंह टाइगर ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को जो सौगात दी गयी है, उसके बारे में कार्यकताओं से साझा किया. कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह, बलराम जी, राजेंद्र तिवारी, देव चौरसिया, सुरेंद्र प्रजापति, शिव कुमार सिंह, ऋतुराज, राकेश शर्मा, संजीत रजक, समलदेव सिंह, अजीत सिंह, मनीष तिवारी, संतोष सिंह, राज कुमार आदि उपस्थित थे़. धन्यवाद ज्ञापन नागेश्वर सिंह ने किया़

Next Article

Exit mobile version