अब रेलवे स्टेशन पर फालतू घूमना महंगा पड़ेगा
बिना बुक कराया गया माल, 36 लोगों पर जुर्मानास्टेशन पर पकड़े गये 52 बेटिकट यात्रीसंवाददाता, थावेअब रेलवे स्टेशन पर फालतू घूमना महंगा पड़ेगा. स्टेशन पर मौज-मस्ती नहीं चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निर्देश पर स्टेशनों पर किलाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. बिना टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर जुर्माना […]
बिना बुक कराया गया माल, 36 लोगों पर जुर्मानास्टेशन पर पकड़े गये 52 बेटिकट यात्रीसंवाददाता, थावेअब रेलवे स्टेशन पर फालतू घूमना महंगा पड़ेगा. स्टेशन पर मौज-मस्ती नहीं चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र के निर्देश पर स्टेशनों पर किलाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. बिना टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है. थावे रेलवे स्टेशन में लगातार दूसरे दिन चलाये गये अभियान में कुल 52 लोग बिना टिकट और अनियमित यात्री पकड़े गये, जबकि बिना बुक कराये 36 लोगों का माल पकड़ा गया. उनसे जुर्माने के रूप में 14.5 हजार रु पये की वसूली की गयी. गोरखपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक देवानंद दुबे की टीम ने रेलवे स्टेशन पर देर शाम तक एक-एक यात्री को चेक किया. सभी गेटों पर टिकट निरीक्षकों की तैनाती थी. इसके अलावा स्टेशन से होकर गुजरनेवाली गाडि़यों की भी जांच की गयी. जांच अभियान में सीटीटीआइ एके पांडेय, आफताब आलम, टीटीआइ उमेंश चंद्र बिजय श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला व डीसीआइ गणेश यादव शामिल थे.गंदगी फैलानेवालों से भी जुर्मानाकिलाबंदी अभियान के दौरान स्टेशन पर साफ-सफाई की भी जांच की गयी. रेलवे परिसर, स्टेशन और प्लेटफॉर्मों पर गंदगी फैलानेवालों को भी नहीं छोड़ा गया. उनसे भी जुर्माने वसूले गये और उन्हें कायदे-कानून की जानकारी भी दी गयी. इसके अलावा यात्रियों को जागरूक किया गया. गंदगी फैलाते पकड़े गये कुल आठ लोगों से जुर्माना वसूला गया.