पेज छह- बलथरी चेकपोस्ट पर इंटरनेट फेल, हाइवे पर लगा महाजाम

यूपी की सीमा तक पहुंचा ट्रकों का जाममहाजाम से परेशान रहे हजारों की संख्या में यात्रीआये दिन फेल हुआ चेकपोस्ट का इंटरनेटफोटो-19संवाददाता, कुचायकोटयूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी बलथरी का इंटरनेट गत 24 घंटे से फेल है. नेट फेल होने के कारण यूपी से बिहार आनेवाले वाहनों की जांच पड़ताल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:03 PM

यूपी की सीमा तक पहुंचा ट्रकों का जाममहाजाम से परेशान रहे हजारों की संख्या में यात्रीआये दिन फेल हुआ चेकपोस्ट का इंटरनेटफोटो-19संवाददाता, कुचायकोटयूपी तथा बिहार की सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी बलथरी का इंटरनेट गत 24 घंटे से फेल है. नेट फेल होने के कारण यूपी से बिहार आनेवाले वाहनों की जांच पड़ताल नहीं हो पा रही. जांच नहीं होने से बलथरी से लेकर यूपी में तमकुही राज तक एनएच-28 पर महाजाम लगा हुआ है. जाम के कारण सैकड़ों यात्री बसें फंसी हुई हैं. कुशीनगर से गया जानेवाले जापान के पर्यटकों की तीन गाडि़यां इस जाम में बथनाकुटी के समीप फंसा हुई है. महाजाम के कारण छोटे वाहनों को भी रास्ता बदल कर जाना पड़ रहा था. हजारों की संख्या में ट्रकों की कतार आम आदमी की मुश्किलों को बढ़ा दिया था. हाइवे पर जाम लगने से बाइक लेकर गुजरना भी मुश्किल हो गया था. बलथरी चेकपोस्ट पर आये दिन इंटरनेट के फेल रहने के कारण महाजाम लगता रहा है. इस बार जाम में पर्यटन की बसों के अलावे गोपालगंज से गोरखपुर चलनेवाली यात्री बसंे भी इस जाम मंे फंसी रहीं. चेकपोस्ट की सूत्रों की माने, तो मुख्यालय से सरवर डाउन होने के कारण आये दिन यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. बलथरी चेकपोस्ट पर सैकड़ों की संख्या में चालक सर्वर ठीक होने की उम्मीद में सोमवार की सुबह छह बजे से कतार में लगे रहे. समाचार लिखे जाने तक सर्वर ठीक नहीं हो सका था. ”सर्वर की कोई समस्या नहीं है. महाजाम किसी अन्य समस्या के कारण लगा होगा. ट्रकों के खराब होने से भी जाम लगता है.” अच्छेलाल प्रसाद, नोडल पदाधिकारी, समेकित जांच चौकी, बलथरी

Next Article

Exit mobile version