सेवानिवृत्त चौकीदारों के आश्रितों को मिले नौकरी

चौकीदारों- दफादारों ने पंचायत में किया प्रदर्शन11 सूत्री मांगों को ले सरकार प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलननौकरी के लिए सेवानिवृत्तों के आश्रित करेंगे अनशनसंवाददाता, गोपालगंजबिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

चौकीदारों- दफादारों ने पंचायत में किया प्रदर्शन11 सूत्री मांगों को ले सरकार प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलननौकरी के लिए सेवानिवृत्तों के आश्रित करेंगे अनशनसंवाददाता, गोपालगंजबिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया. प्रदर्शन के दौरान दफादारों व चौकीदारों ने सेवानिवृत्त हुए चौकीदारों के आश्रितों को नौकरी दिलाये जाने की आवाज उठायी. अपने प्रदर्शन के दौरान दफादारों व चौकीदारों ने सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन मिंज स्टेडियम से प्रारंभ होकर समाहरणालय तक प्रदर्शन किया. वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को मिलनेवाले लाभ से लाभान्वित किये जाने को लेकर आवाज उठायी. पंचायत के सदस्यों ने कहा कि जब तक सेवानिवृत्त कर्मियों के आश्रितों की बहाली नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इतना ही नहीं अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दफादार व चौकीदार अनशन भी करेंगे. प्रदर्शन के माध्यम से दफादारों व चौकीदारों से आह्वान किया गया कि 18 जून सरकार के घेराव के लिए पटना चलने का आह्वान किया गया. वहीं दफादार व चौकीदार पंचायत के सदस्यों ने डीएम को अपनी 11 सूत्री की मांग पत्र भी सौंपा. इस मौके पर राजेश यादव, कन्हैया प्रसाद राय, राज किशोर राय, शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, अरुण सिंह, सत्येंद्र मांझी, श्यामानंद यादव, विजय यादव, नरेश चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version