संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर हथुआ व उचकागांव में बैठक
लगेगा विशेष कैंपसंवाददाता, मीरगंजमतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर हथुआ प्रखंड के किसान भवन में एसडीओ प्रमोद कुमार राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अहमद, बीडीओ राजेश कुमार समेत प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि प्रारूप प्रकाशन 15-05-15 को हो गया तथा दावा […]
लगेगा विशेष कैंपसंवाददाता, मीरगंजमतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर हथुआ प्रखंड के किसान भवन में एसडीओ प्रमोद कुमार राम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अहमद, बीडीओ राजेश कुमार समेत प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि प्रारूप प्रकाशन 15-05-15 को हो गया तथा दावा व आपत्ति के लिए 15-05-15 से 13-06-15 तक का समय दिया गया है. साथ ही इस बार महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, क्योंकि जिले में लिंगानुपात 1021 है. इस बार वोटरों को प्रपत्र के साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की प्रविष्टि भी की जायेगी. इस अवसर पर हथुआ एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने वोटरों की दोहरी प्रविष्टि की समस्या उठाते हुए ऐसे लोगों से अपील कि वे अपना नाम किसी एक जगह पर ही रखे. अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अहमद ने बताया कि दोहरे प्रविष्टिवाले वोटरों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.