बिना गार्डवाले एटीएम पर एटीएम ठगों की विशेष नजर

मीरगंज. मीरगंज के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम तथा बिना गार्डवाले पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम पकड़े गये ठगों का मुख्य निशाना था. यहां से पकड़े लुटेरे रफी अकरम के बयानों पर यकीन किया जाये, तो अधिकतर वारदातें वे इन्हीं जगहों पर अंजाम देते थे. हालांकि मीरगंज में फिलहाल आधा दर्जन एटीएम विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

मीरगंज. मीरगंज के नरइनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम तथा बिना गार्डवाले पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम पकड़े गये ठगों का मुख्य निशाना था. यहां से पकड़े लुटेरे रफी अकरम के बयानों पर यकीन किया जाये, तो अधिकतर वारदातें वे इन्हीं जगहों पर अंजाम देते थे. हालांकि मीरगंज में फिलहाल आधा दर्जन एटीएम विभिन्न बैंकों में कार्यरत है. पर सबसे ज्यादा असुरक्षित वे एटीएम हैं, जहां गार्ड तैनात नहीं है. ऐसी एटीएम में पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक शामिल है. पूछताछ में पकड़ा गया रफी अकरम ने बताया कि इस गोरखधंधे का सरगना शौकत अली है. जो थावे थाने का शिवराजपुर का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version