पकड़े गये ठगों को देख महिला ने आपा खोया
मीरगंज. पकड़े गये एटीएम ठग रफी अकरम तथा जियाउल हुसैन को थाने पर होने की सूचना पर कई पीडि़त लोग थाने पहुंच गये. इनमें लक्षवार की महिला सुनीता देवी दोनों को देखते ही पहचान लिया तथा मारने दौड़ी पर पुलिस ने उसे रोक दिया. पीडि़त महिला ने बताया कि आठ मई को वह एटीएम से […]
मीरगंज. पकड़े गये एटीएम ठग रफी अकरम तथा जियाउल हुसैन को थाने पर होने की सूचना पर कई पीडि़त लोग थाने पहुंच गये. इनमें लक्षवार की महिला सुनीता देवी दोनों को देखते ही पहचान लिया तथा मारने दौड़ी पर पुलिस ने उसे रोक दिया. पीडि़त महिला ने बताया कि आठ मई को वह एटीएम से 15 हजार रुपये निकालने गयी थी. रफी ने आंटी कह कर मदद की पेशकश की और 15 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया.