हथुआ के ग्रामीण इलाके होंगे बिजली से जगमग

आधा दर्जन गांवों में हो रहे विद्युतीकरण का कार्यशहरी क्षेत्रों के भी होंगे फीडर अलगउचकागांव में बन रहा पावर ग्रिडहथुआ/संवाददाताहथुआ प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बिजली से जगमग होंगे.अंगरेजों के जमाने से अंधेरे में रह रही सिगहां पंचायत के कवलहाता, चोचही, मछागर लछीराम पंचायत के गुमानराय का टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण कार्य युद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

आधा दर्जन गांवों में हो रहे विद्युतीकरण का कार्यशहरी क्षेत्रों के भी होंगे फीडर अलगउचकागांव में बन रहा पावर ग्रिडहथुआ/संवाददाताहथुआ प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बिजली से जगमग होंगे.अंगरेजों के जमाने से अंधेरे में रह रही सिगहां पंचायत के कवलहाता, चोचही, मछागर लछीराम पंचायत के गुमानराय का टोला आदि गांवों में विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्धता के लिए जर्जर तार व पोल भी बदलने का कार्य इसी वर्ष पूरे कर लिये जायेंगे. इससे आये दिन बिजली से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा. वहीं शहरी क्षेत्रों के भी अलग फीडर होंगे. इसके लिए विभिन्न प्राइवेट एजेंसियों को काम में लगाया गया है. हथुआ पावर सब स्टेशन में कंट्रोल रूम का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. हथुआ अनुमंडल में बिजली कट की समस्या को दूर करने के लिए उचकागांव में पावरग्रिड बनाया जा रहा है. इससे अनुमंडल के चार प्रखंडों में 24 घंटा बिजली आपूर्ति की जायेगी. इस संबंध में एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाइ 24 घंटा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जर्जर तार व पोल बदले जा रहे हैं तथा नये उपकरण लगाये जा रहे हैं. जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version