फोकानिया व मौलवी की परीक्षाएं कल से
गोपालगंज : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के आदेश के तहत फोकानिया व मौलवी परीक्षा का आयोजन 20 मई से प्रारंभ होगा तथा इसका समापन 27 मई को होगा. यह परीक्षा पूर्व में दो मई से प्रारंभ होनी थी. इसका संचालन 11 मई तक होना था. इसके लिए नगर में एक ही परीक्षा केंद्र […]
गोपालगंज : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के आदेश के तहत फोकानिया व मौलवी परीक्षा का आयोजन 20 मई से प्रारंभ होगा तथा इसका समापन 27 मई को होगा. यह परीक्षा पूर्व में दो मई से प्रारंभ होनी थी.
इसका संचालन 11 मई तक होना था. इसके लिए नगर में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 2587 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. निर्देश के आलोक में फोकानिया वर्ग की प्रायोगिक परीक्षा 29 मई से 30 मई तक प्राचार्य प्रधान मौलवी अपने-अपने मदरसे में लेंगे. इसे एक जून से सात जून तक बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
क्या कहते हैं अधिकारी
फोकानिया व मौलवी की संचालित होनेवाली परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता न हो इस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. प्रशासन तथा शिक्षा विभाग कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कृत संकल्प है.
अशोक कुमार
डीइओ, गोपालगंज