ऑनलाइन छात्रवृत्ति से अवगत हुए एचएम

प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की दी गयी जानकारीएमएम उर्दू मेमोरियल उच्च विद्यालय में दी गयी ट्रेनिंगफोटो-11+ 11 एसंवाददाता, गोपालगंजऑनलाइन छात्रवृत्ति से विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देश पर पोस्ट मैट्रिक एवं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन भरने की तकनीकी से सभी प्रधानाध्यापकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:03 PM

प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की दी गयी जानकारीएमएम उर्दू मेमोरियल उच्च विद्यालय में दी गयी ट्रेनिंगफोटो-11+ 11 एसंवाददाता, गोपालगंजऑनलाइन छात्रवृत्ति से विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देश पर पोस्ट मैट्रिक एवं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन भरने की तकनीकी से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया. जिला मुख्यालय के मौलाना मजहरुल हक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में जिले के सभी विद्यालयों के एचएम को ऑनलाइन फॉर्म भरने की ट्रेनिंग दी गयी. कैंप में साइबर कैफे के संचालक भी मौजूद थे. ट्रेनिंग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुब्हानी के निर्देश पर दी गयी. प्रशिक्षक के रूप में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्र्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नौशाद अहमद एवं आइटी मैनेजर गौतम ने फॉर्म भरने की जानकारी से अवगत कराया. इस मौके पर डीएम कृष्ण मोहन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, बैकुंठपुर की बीडीओ डॉ नंदनी, प्राचार्य नेयाज अहमद सहित कई पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version