मांझा में पति-पत्नी को चाकू घोंपा, हालत गंभीर
भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाम फोटो न. 7 गोपालगंज. मांझा थाने के पैठानपट्टी गांव में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर पति-पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक बतायी है. […]
भूमि विवाद में दिया घटना को अंजाम फोटो न. 7 गोपालगंज. मांझा थाने के पैठानपट्टी गांव में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर पति-पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक बतायी है. घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण की स्थिति बनी है. पुलिस ने सदर अस्पताल में घायल का फर्द बयान दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह किसान दंपती उमाशंकर सिंह और उनकी पत्नी विमल देवी खेत में काम करने गये थे. इस बीच गांव के कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर खेत में पहुंच गये. किसान दंपती की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. मारपीट के दौरान एक युवक ने दंपती पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. पीडि़त परिजनों का आरोप है कि वारदात के एक घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, सदर अस्पताल के दारोगा मनोज कुमार ने पीडि़त किसान के बयान पर बांके सिंह समेत चार लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए मांझा पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा है.